पांच फरवरी तक हाईवे पर जारी रहेगा डायवर्जन
Basti News - प्रयागराज महाकुंभ और बसंत पंचमी के लिए बस्ती- ayodhya हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। छोटे चार पहिया वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है।...
बस्ती, निज संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ व बंसत पंचमी को लेकर हाईवे पर डायवर्जन जारी रहेगा। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी रहेगी। डायवर्जन पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारी लगातार भ्रमण कर रूटों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को हाईवे पर छोटे चार पहिया वाहनों को जाने दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से डायवर्जन जारी रहने की सूचना दी गई है। यह डायवर्जन प्रयागराज महाकुंभ से लौट कर काफी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए किया गया है। इसके साथ ही बसंत पंचमी पर सरयू स्नान, दर्शन करने वालों की काफी संख्या पहुंचने की उम्मीद है।
बसंत पंचमी स्नान कर प्रयागराज से भी श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। प्रशासन को अनुमान है कि बसंत पंचमी तक अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहेगी। उनके वापस होने की संभावना पांच फरवरी तक है। इसको ध्यान में रखते हुए पांच फरवरी 2025 की रात 11 बजे से हाईवे पर डायवर्जन जारी रहेगा। यदि पांच फरवरी की रात 11 बजे तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार को थोड़ी ढील दी गई। कार आदि छोटे वाहनों को अयोध्या की तरफ जाने दिया गया। इसके चलते बस्ती से वाया अयोध्या लखनऊ जाने वालो को राहत मिली।
इन रूटों पर होगा वाहनों का डायवर्जन
- लखनऊ से बस्ती की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी, जरवल, गोंडा, मनकापुर होते हुए बस्ती भेजा जाएगा
- गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को कलवारी टांडा व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा।
- रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर की ओर से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अंबेडकरनगर से होते हुए बस्ती भेजा जाएगा।
- गोंडा से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले वाहनों को लकड़मंडी तिराहा से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- नया सरयू पुल पर आने वाले वाहनों को लोलपुर होते हुए गोंडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।