अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहन डायवर्ट
Basti News - नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास भारी वाहनों का रूट डायवर्जन जारी है। यह व्यवस्था माघ मेला और दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण लागू की गई है। 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 12 घंटे तक रूट डायवर्जन रहेगा, जिससे...
नगर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन बुधवार को भी जारी रहा। आगामी माघ मेला, अयोध्या में मंदिर भ्रमण व दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन को मंगलवार की सुबह से लागू कर किया जा चुका है। 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 12 घंटे के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनाई गई है। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों को कलवारी-टांडा मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है। जिससे भारी वाहन अयोध्या में प्रवेश न करें। छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित होती हो रहे हैं।
फुटहिया पर डायवर्जन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। चौकी प्रभारी फुटहिया ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक डायवर्जन 24 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। डायवर्जन के चलते जाम की स्थिति न बने इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल का प्रबंध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।