बस्ती-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन शुरू
Basti News - अयोध्या में पौष पूर्णिमा स्नान और मकर संक्रांति पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती जिले से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था 15 जनवरी...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्या में पौष पूर्णिमा स्नान व मकर संक्राति पर्व पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती जिले से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों को रविवार/सोमवार की देर रात दो बजे से डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग पर भेजा जा रहा है। इसके चलते फुटहिया मोड पर बस्ती-अयोध्या लेन में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सीओ सिटी/यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा व मकर संक्राति पर्व के मद्देनजर अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। फुटहिया मोड़ से रविवार/सोमवार की देर रात दो बजे से रूट डायवर्जन लागू कराने के लिए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की टीम को पुलिस बल के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह-सुबह होते-होते वाहनों का दबाव बढ़ा तो लंबी कतार लगने लगी। इनमें कुछ वाहन चालकों के गाड़ी साइड में लगाने के चक्कर में कतार लम्बी होने लगी। यातायात व पुलिस बल वाहनों को एक-एक कर डायवर्ट कराने में जुटा रहा। छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं। इन्हें नहीं रोका जा रहा है। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है। जिससे भारी वाहन अयोध्या में प्रवेश न करें। डायवर्जन के चलते जाम की स्थिति न बनने पाए, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल का प्रबंध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।