चेतावनी देकर छोड़े गए 200 ई-रिक्शा चालक
Basti News - बस्ती, हिटी। एसपी के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के

बस्ती, हिटी। एसपी के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात विभाग ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। गांधीनगर, कम्पनीबाग, बस व रेलवे समेत अन्य चौराहों पर चेकिंग हुई। इस दौरान करीब 200 ई-रिक्शा को नियमानुसार चलते नहीं पाए जाने पर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इनमें कई ई-रिक्शा को नाबालिग भी चलाते हुए पकड़े गए। यातायात निरीक्षक अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई रिक्शा चला रहे नाबालिगों की जांच की गई। अभियान के तहत 200 ई-रिक्शा को पुलिस लाइन में खड़ा कर चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद छोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।