Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीThree-Day Training on Safety and Protection Concludes in Basti for Educators

सुरक्षा, संरक्षा आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा

फोटो : 21 बीएसटी 14 : डायट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक। फोटो : 21 बीएसटी 14 : डायट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित श

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 22 Nov 2024 01:49 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय सुरक्षा, संरक्षा और आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें शिक्षकों की अहम भूमिका है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता कल्याण पांडेय ने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बेहतर ढंग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है। कहा कि इस प्रशिक्षण से जनपद के बेसिक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। प्रशिक्षण के संदर्भदाता वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा और अजीत सिंह ने प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा, कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से बताया। प्रतिभागियों की ओर से विभिन्न समूहों में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। प्रशिक्षण में अमन सेन, डॉ. गोविन्द, मो. इमरान खान, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चौधरी, कनिष्क सहायक नवनीत वर्मा, रमाकांत गौतम, विनोद कुमार, कुलदीप, विवेक, नागेश, संदीप, सूरज व अन्य ने अपना योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें