Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThreats and Firing Incident in Revaradas Village Police Register Case Against Four Accused

घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने की हवाई फायरिंग, केस

Basti News - हर्रैया थाना क्षेत्र के रेवरादास गांव में एक व्यक्ति को जान-माल की धमकी दी गई और हवाई फायरिंग की गई। मनीष त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि रोहित पांडेय और उसके साथियों ने उसके मित्र को पीटा और फिर धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 18 March 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने की हवाई फायरिंग, केस

बस्ती। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र रेवरादास गांव में एक व्यक्ति घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने हवाई फायरिंग करते हुए जान-माल की धमकी दी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाक्षेत्र के रेवरादास गांव निवासी मनीष त्रिपाठी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह जल निगम ठेकेदारी करते हैं। 14 मार्च को उनके मित्र उत्कर्ष सिंह निवासी तरना थाना हर्रैया को रोहित पांडेय निवासी बड़हर खुर्द, सूरज चौबे थाना पैकोलिया व चिंगारी उर्फ योगेशधर दूबे निवासी बड़हर खुर्द और दीपक पाठक उर्फ रूदल पाठक निवासी पकड़ी जप्ती थाना पैकोलिया ने मिलकर पीट दिया था। इससे उत्कर्ष सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उत्कर्ष के साथ वह घटना की तहरीर छावनी थाने पर दी। इस वजह से नाराज रोहित पांडेय ने फोन कर उनसे तहरीर वापस लेने को कहा। इनकार करने पर जान-माल की धमकी दी। शनिवार को शाम आठ बजे मनीष अपने घर में थे। इसी बीच बाहर से तेज आवाज सुनाई दी। दरवाजा खोलकर देखा तो रोहित पांडेय, सूरज चौबे, दीपक पाठक व चिंगारी उर्फ योगेशधर दूबे बाहर खड़े थे। रोहित अशब्द कहते हुए जान-माल धमकी देते हुए बाहर आने कहा। आरोप है कि रोहित हाथ में कट्टा लिया था। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें