Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThieves Break into Shops in Basti Cash and Goods Stolen Near Police Station

पुलिस चौकी विक्रमजोत के सामने दो दुकानों का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी

Basti News - बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने विक्रमजोत पुलिस चौकी के सामने दो दुकानों का ताला काटकर नगदी और सामान चुरा लिया। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर देर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 19 March 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी विक्रमजोत के सामने दो दुकानों का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत पुलिस चौकी के सामने मंगलवार रात चोरों ने दो दुकानों का ताला काटकर उसमें रखा सामान व नगदी चुरा लिया। बुधवार सुबह पहुंचे दुकानदारों ने जब दुकान का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ देखा तो घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी। लगभग दो घंटे बाद चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह अपनी आराम गाह से घटना स्थल पर पहुंचे और दुकानदारों से सामान समेटने को कहा। इसके बाद दुकान में नया ताला लगवाकर घटना की जानकारी किसी को न देने की हिदायत देकर दोबारा आराम करने के लिए अपने आवास के लिए निकल लिए। घटना को लेकर अन्य दुकानदारों में जहां दहशत है वहीं चोरी का शिकार हुए दुकानदार चौकी इंचार्ज के रवैये से काफी निराश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना पुलिस की नाक के नीचे हुई है। यहां पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है। हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस चौकी के सामने चोर ताला काटकर दुकान खंगालते रहे और पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

पुलिस चौकी के सामने फल, पान, किराना, मोबाइल, घड़ी, सब्जी आदि की दो दर्जन दुकानें हैं। चोरो ने पप्पू निवासी मल्हनी, थाना परसरामपुर की पान मसाला की दुकान के ताला व दरवाजे की जंजीर को धारदार औजार से काटकर उसमें रखा 45 सौ रुपये नगद व 25 हजार का सामान चोरी कर लिया। 10 मीटर की दूरी पर राजेश मौर्या निवासी विक्रमजोत के जूस की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा 42 सौ रुपये नगद चुराने के साथ काफी मात्रा में दुकान से फल उठा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें