Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीThere will no longer be election of Pradhan in 20 gram panchayats

20 ग्राम पंचायतों में अब नहीं होगा प्रधानी का चुनाव

जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अब ग्राम प्रधान व बीडीसी का चुनाव नहीं होगा। एक तरफ प्रधानी के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में सुगबुगाहट तेज है तो इन ग्राम पंचायतों में गंवईं राजनीति की बजाए शहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 1 Nov 2020 08:51 PM
share Share

जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अब ग्राम प्रधान व बीडीसी का चुनाव नहीं होगा। एक तरफ प्रधानी के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में सुगबुगाहट तेज है तो इन ग्राम पंचायतों में गंवईं राजनीति की बजाए शहरी राजनीति होने लगी है। यह सभी ग्राम पंचायत नवसृजित नगर पंचायत भानपुर व गायघाट में शामिल हो गई हैं। अब ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों का नए सिरे से पुनर्गठन होगा। यह निर्देश प्रमुख सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने दिया है।

डीएम बस्ती को भेजे पत्र में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने कहा है कि वर्ष 2015 के समय ग्राम पंचायतों का चुनाव पुनर्गठन के बाद हुआ था। इस पुनर्गठन के बाद अधिकांश जिलों में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद का सृजन अथवा विस्तार हुआ। तमाम ग्राम पंचायतों, राजस्व गांव शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। पूर्व की ग्राम पंचायत की जनसंख्या एक हजार से कम हो गई। ऐसे में शहरी क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायत के शेष राजस्व गांव को पास की ग्राम पंचायत में शामिल किया जाना है। इस स्थिति के चलते विकास खंड की संरचना भी प्रभावित होगी।

प्रभावित ग्राम पंचायत व राजस्व गांव का नए सिरे से पुनर्गठन करने के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा। इस समिति में डीएम, सीडीओ, एएमए जिला पंचायत व डीपीआरओ को शामिल किया है। यह समिति नगर पंचायत में शामिल हुए ग्राम पंचायतों के शेष राजस्व गांवों के पुनगर्ठन का विचार करेगी।

इन ग्राम पंचायतों में अब नहीं होगा प्रधानी का चुनाव

विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत खैरा, बैदौला, बनटिकरा, बनवधिया, सिसवा खुर्द, सिसवा बुजुर्ग, पेलनी, उकड़ा, जगदीशपुर उर्फ नौगढ़वा, भानपुर, विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर की कोठिला खास, फेरसम, आमा, आहर, विकास खंड गौर का संथुआ, सोनहटी, चेतरा, विकास खंड कुदरहा का गायघाट व गाना शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें