Theft Incident in Devkhal Village Robbers Steal Jewelry and Cash रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, पूर्व प्रधान के घर से नकदी व गहना उठा ले गए, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTheft Incident in Devkhal Village Robbers Steal Jewelry and Cash

रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, पूर्व प्रधान के घर से नकदी व गहना उठा ले गए

Basti News - बस्ती के देवखाल गांव में एक चोरी की घटना हुई। चोर झपसूराम के कमरे में घुसकर 90 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। परिवार के सदस्य सो रहे थे और सुबह जब वे जागे, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 28 March 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, पूर्व प्रधान के घर से नकदी व गहना उठा ले गए

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के देवखाल गांव में चोरी हो गई। चोर झपसूराम के पिछले हिस्से के कमरे का रोशनदान तोड़कर घर में घुसे। परिवार के सदस्य मकान के अगले हिस्से में सो रहे थे। घर में घुसे चोरों ने एक बड़ा बाक्स, चार छोटे बाक्स और एक सूटकेस का ताला तोड़ा। कमरे रखा पूर्व प्रधान सुमित्रा देवी का 90 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के गहने उठा ले गए। परिजन शुक्रवार भोर में जगे और अंदर के कमरे में जाने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। परिजन भी उसी रास्ते से कमरे में घुसे, जिस रास्ते से चोर घुसे थे। दरवाजे के पास रखे अनाज से भरे बोरे को हटाया और दरवाजा खोला। उसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित झपसूराम ने इसकी सूचना छावनी थाने को दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।