हादसे के बाद खड़ी बस से चोरों ने उड़ा दी बैट्री
Basti News - बस्ती। नेशनल हाईवे पर हादसाग्रस्त रोडवेज बस में चोरी हो गई। पिकअप की ठोकर
बस्ती। नेशनल हाईवे पर हादसाग्रस्त रोडवेज बस में चोरी हो गई। पिकअप की ठोकर से रोडवेज बस के चालक-परिचालक जहां घायल हो गए थे, वहीं बस खड़ी कर जब दोनों उपचार के लिए गोरखपुर गए तो बस से चोरों ने बैट्री ही उड़ा दी। इस घटना से विभाग के अधिकारी और कर्मी दंग रह गए। फिलहाल अब रोडवेज के विभागीय लिपिक की तहरीर पर छावनी पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि छावनी के चौकड़ी टोल प्लाजा के पास वफासला तीन किमी पूरब में 17 दिसंबर 2024 को गोरखपुर डिपो की बस संख्या यूपी 78 केएन 0335 जो लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी। बस में चालक जयसिंह मौर्या और परिचालक आकाश त्रिपाठी ड्यूटी पर कार्यरत थे। बताया गया कि बस चौकड़ी टोल प्लाजा पर सुबह पांच बजे पहुंच ही रही थी कि पिकअप संख्या यूपी 42 सीटी 5284 से टकरा गई। इसके कारण बस के चालक और परिचालक घायल हो गए।
घायलवस्था में दोंनो गोरखपुर इलाज के लिए चले गये। बस को बस्ती के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर और विभागीय लिपिक शशिकान्त पांडेय द्वारा दुर्घटना को अटेन्ड किया गया और स्थिति को देखते हुए उनको इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया गया कि इसी बीच बस की दोनों बैट्री किसी चोर ने उड़ा दी।
छावनी के थानाध्यक्ष ने बताया कि वादी शशिकान्त पांडेय दुर्घटना लिपिक बस्ती रोडवेज डिपो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक हरि राय करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।