दरवाजे का ताला काटकर ढाबे में चोरी
Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र में चौरी बाजार के ढाबे में चोरों ने रात में ताला काटकर चोरी की। ढाबा मालिक राजकुमार नवरात्र के भंडारे में गए थे और सुबह लौटने पर ताला टूटा पाया। चोरों ने दो गैस सिलेंडर,...

बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में रात दरवाजे का ताला काटकर ढाबे में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चौरी बाजार निवासी राजकुमार ने बाजार में ढाबा खोल रखा है। रविवार को राजकुमार नवरात्र के भंडारे में शामिल होने गए थे। सुबह जब वह ढाबे पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर पहुंचने पर देखा कि ढाबे से दो गैस सिलेंडर, पंखा, फ्रिज, भोजन बनाने के बर्तन इत्यादि चोरी हो चुका था। राजकुमार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर परसरामपुर के एसएचओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।