ब्यूटी पार्लर में घुसकर चुराया कास्मेटिक
Basti News - बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र के हनुमानगंज में एक ब्यूटी पार्लर और हारमोनियम सिखाने वाले केंद्र में चोरी हो गई। शटर का ताला तोड़कर चोरों ने सारा सामान चुरा लिया। शाकिरून्निसा और लाल मोहम्मद ने थाने में...
बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के हनुमानगंज शंकरपुर स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान व हारमोनियम सिखाने वाले प्रशिक्षण केंद्र के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोर चुरा ले गए। पैकलिया थानाक्षेत्र की श्रीपतपुर निवासी शाकिरून्निसा पुत्री किसमत अली व थानाक्षेत्र के शंकरपुर निवासी लाल मोहम्मद ने छावनी थाने में तहरीर देकर बताया है कि शंकरपुर गांव के हनुमानगंज बाजार में किराए पर कमरा लेकर ब्यूटी पार्लर व हारमोनियम सिखाने का काम करते हैं। दो अक्टूबर को दुकान बंद कर वह घर चले गए, दूसरे दिन सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर रखा सारा सामान गायब था। उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।