कुआनों नदी में मिली दो बोरों के बीच में बंधी युवक की लाश
लालगंज थानांतर्गत सुकरौली के पास रखौना चौकी क्षेत्र में कुआनो नदी के गौरा घाट के पास शुक्रवार की सुबह दो बोरों के बीच बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मछली मारने के लिए जाल लगाते वक्त मछुवारे की नजर...
लालगंज थानांतर्गत सुकरौली के पास रखौना चौकी क्षेत्र में कुआनो नदी के गौरा घाट के पास शुक्रवार की सुबह दो बोरों के बीच बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मछली मारने के लिए जाल लगाते वक्त मछुवारे की नजर सबसे पहले लाश पर पड़ी। सूचना पर एसपी हेमराज मीणा, सीओ रुधौली शक्ति सिंह, थाना प्रभारी बह्मा गौड़ के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। दो बोरों के बीच नीचे एक ईंटा लगाकर युवक के शव को बांधा गया था। मृतक की उम्र करीब 30-35 साल आंकी जा रही है। उसके शरीर पर सिर्फ लाल रंग का अंडरवियर था। पुलिस शव करीब चार-पांच दिन पुराना होने का अनुमान लगा रही है। ईंट व जूट के बोरों को कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस ने आस-पड़ोस के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। हादसा या हत्या के बीच उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह साफ हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।