Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTension in Captainganj Friday Prayers Disrupted Amid Mosque and Madarsa Dispute

विवादित मदरसे की जमीन पर जुम्मे के नमाज पढ़ने से रोका

Basti News - - कप्तानगंज थानाक्षेत्र के तेलिहाडीह कस्बे का मामला विवादित मदरसे की जमीन पर जुम्मे के नमाज पढ़ने से रोका विवादित मदरसे की जमीन पर जुम्मे के नमाज पढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 16 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
विवादित मदरसे की जमीन पर जुम्मे के नमाज पढ़ने से रोका

कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के तेलियाडीह कस्बे में मदरसे और मस्जिद के विवादित स्थल पर होली के दिन जुमे की नमाज पढ़े जाने की तैयारी की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध दर्ज कराया। थोड़ी ही देरी में कप्तानगंज पुलिस के अलावा एसडीएम हर्रैया मनोज प्रकाश, सीओ कलवारी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार मौके पर जा पहुंचे। अफसरों ने मदरसे के मौलवी सहित जुम्मे की नमाज के लिए एकत्रित हो रहे लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक मामला न्यायालय में चल रहा है, तब तक वहां नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। इसके बाद लोग दूसरी मस्जिद में नमाज के लिए चले गए। सतर्कता के तौर पर पुलिस बल को मौके पर मुस्तैद कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि करीब तीन माह पूर्व महराजगंज तेलियाडीह में मदरसे की आड़ में मस्जिद का निर्माण होने की सूचना पर लोगों ने विरोध किया था। विवाद बढ़ने पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची थी। विवादित जमीन पर तत्कालीन एसडीएम हर्रैया ने उच्चधिकारियों के निर्देश पर 145 की कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पाबंद कराया था। चर्चा है कि आपस में बातचीत के बाद निर्माणाधीन मस्जिद की जमीन को छोड़कर जिस मदरसे में बच्चों की पढ़ाई होती थी, उस जगह जुम्मे की नमाज शुरू कर दी गई। होली के दिन विवादित जमीन पर जुम्मे की नमाज का विरोध कुछ लोगों ने शुरू कर दिया। विवाद की आशंका पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। मदरसे के मौलाना सहित अन्य लोगों से बातचीत कर यह निर्देश दिया कि जब तक मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है तब तक इस स्थान पर कुछ भी नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।