खाद वितरण के दौरान बजरंग दल व सपा समर्थक भिड़े
रुधौली के छपिया रघुवंश गांव में खाद वितरण के दौरान भाजपा और सपा के किसानों के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार...
रुधौली। रुधौली थाना क्षेत्र के छपिया रघुवंश गांव में रविवार को खाद वितरण के दौरान भाजपाई व सपाई किसान आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हनुमानगंज प्रदीप सिंह ने किसानों को शांत कराया और लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़कर थाने ले आए। दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।
साधन सहकारी समिति गांधरिया गजराज का गोदाम छपिया रघुवंश में बना है। रविवार को डीएपी खाद के वितरण की खबर फैलने पर यहां भारी संख्या में किसानों की भीड़ जुट गई तथा समिति के सामने लंबी लाइन लग गई। किसी बात को लेकर किसान अशोक चौधरी व भोला यादव के बीच मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने पहुंचे बजरंग दल के मनमोहन त्रिपाठी से भी हाथापाई की गई। इसके बाद किसानों के दो गुट हो गए। बजरंग दल व सपा समर्थक किसान आमने-सामने आ गए। सूचना पुलिस को दी गई तो चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के मनमोहन तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल यादव, स्नेह पांडेय आदि ने विवाद की सूचना जिले के पदाधिकारियों को दी है, वहीं सपा समर्थकों ने भी अपने नेताओं से संपर्क साधा है।
---
पुलिस के देखरेख में हुआ खाद का वितरण
रुधौली। किसान सहकारी समिति रुधौली में रविवार को पुलिस की देख रेख में खाद का वितरण किया गया। खाद बटने की सूचना पर वहां किसानों की जब भारी भीड़ जमा हो गई तो सचिव ने पुलिस बुला लिया। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण कराया। समिति पर 160 बोरी डीएपी व 160 बोरी एनपीके उपलब्ध थी। सबसे पहले समिति के सदस्यों में वितरण कराया गया, शेष बची खाद को अन्य किसानों में वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।