मजबूर करके बनाया आपत्तिजनक वीडियो, अब वायरल करने की दे रहा धमकी
Basti News - बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी ने किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के छावनी थानाक्षेत्र में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे किशोरी के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है। आरोप है कि किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो और फोन रिकॉर्डिंग को भी वायरल करने की आरोपी ने धमकी दी। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छावनी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोपी युवक को कहीं से उसका नम्बर मिल गया। फिर वह फोन करके अश्लील बात करने लगा। साथ ही उसे अभद्र व्यवहार भी किया। मानसिक उत्पीड़न करने भी किया। साथ ही आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो और फोन रिकार्डिंग भी उसे मजबूर करके बना लिया। बेटी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया। आरोपी ने अपशब्द कहते हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ऋषभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच सीओ हर्रैया संजय सिंह कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।