Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeachers Union Meeting Plans Protest Against BSA Office Decisions

मांगों के समर्थन में शिक्षकों की बैठक, धरना 25 को

Basti News - बस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें 25 सितम्बर को बीएसए कार्यालय के सामने धरने की योजना बनाई गई। धरने में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का समर्थन होगा। संघ ने बीएसए द्वारा गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Sep 2024 02:19 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में हुई। इस दौरान आगामी 25 सितम्बर को बीएसए कार्यालय परिसर में प्रस्तावित धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। इसमें ब्लॉकवार जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरने को शिक्षामित्र और अनुदेशकों का समर्थन प्राप्त है। जिसके चलते धरने में पूरे जनपद के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक काफी संख्या में शामिल होंगे। बताया कि गत दिनों बीएसए ने बताया था कि डीएम स्तर से कमेटी बनाकर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर विधिक कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन उचित कदम न उठाने के कारण संघ को धरना प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा। यदि इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ब्लॉक स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षकों की सर्विस बुक पूर्ण कराए जाने के साथ ही जीपीएफ, एनपीएस पासबुक और लेखा पर्ची जारी किया जाए। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि बिना स्पष्टीकरण के किसी का भी वेतन और मानदेय बाधित न किया जाए। जिलामंत्री ने बताया इन तमाम मांगों को लेकर 25 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। सुधीर तिवारी, राजेश गिरी, संतोष मिश्रा ,संतोष जायसवाल, गणेश श्रीवास्तव, उमाकांत शुक्ला व अन्य मौजूद रहे।

शिक्षकों, कर्मियों ने बीईओ को दी भावभीनी विदाई

बस्ती। हरैया बीआरसी सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा के नेतृत्व में बीईओ बड़कऊ वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों ने बीईओ बड़कऊ वर्मा को फूल-मालाओं से लादकर खूब उपहार दिए। इस दौरान बीईओ विजय आनंद, चेयरमैन कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश वर्मा, रामप्यारे, रवीश मिश्र, विवेककांत पाण्डेय, सत्यराम वर्मा, गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर और बीआरसी कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें