Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of Newlywed Sparks Dowry Murder Allegations in Mahuapar

संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कलवारी थानांतर्गत महुआपार में संदिग्ध हालात में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 5 May 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कलवारी थानांतर्गत महुआपार में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता की मौत की घटना सामने आई है। ससुरालियों का कहना है कि महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जनपद के रुधौली थानाक्षेत्र के धर्मपुरवा निवासी रबुलहसन की बेटी जैनबतुन्निशा की शादी कलवारी थानाक्षेत्र के महुआपार निवासी असलम के साथ 24 नवंबर 2024 को हुई थी।

ससुरालियों के अनुसार रविवार की देर रात घर में लगे टीनशेड की पाइप में दुपट्टे के सहारे जैनबतुन्निशा लटक गई। असलम की नजर पड़ी तो उसने नीचे उतार दिया। इधर डायल 112 पर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोमवार की सुबह मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और उन्होंने दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। छानबीन कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें