विकास कार्य में गड़बड़ी का आरोपी सचिव निलंबित
Basti News - बस्ती। विकास कार्य में लापरवाही व अनियमित भुगतान के मामले में डीपीआरओ ने ग्राम
बस्ती। विकास कार्य में लापरवाही व अनियमित भुगतान के मामले में डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। मामला विकास खंड बनकटी की ग्राम पंचायत भैंसा पांडेय का है। निलंबित सचिव को विकास खंड कुदरहा से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत दुबौलिया करेंगे।
निलंबन आदेश में डीपीआरओ ने कहा कि विकास खंड बनकटी के भैंसा पांडेय निवासी अनिरूद्ध पांडेय ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन्होंने ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। लोकायुक्त के निर्देश पर डीएम ने तीन सदस्यों वाली जांच टीम गठित की। जांच टीमें जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा और एक्सईयन सिंचाई शामिल रहे। इसके अलावा आयुक्त ने भी अपने स्तर पर मंडलीय टीएसी की जांच कराया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया था। अब डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव रामकेश यादव को निलंबित कर दिया है। उन पर प्रधान के साथ मिलकर 7.35 लाख के अनियमित भुगतान का आरोप है। इसके साथ ही पदीय दायित्व का निर्वहन व कार्य में उदासीनता बरतने की भी बात है। निलंबन के दौरान उन्हें आधा वेतन दिया जाएगा। उनको बीडीओ कुदरहा के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत दुबौलिया को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।