Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSubstandard Beautification Work Exposed in Bhanpur Municipality Contractors Face Action

छह ठेकेदारों को मानक विहीन काम कराने पर नोटिस

Basti News - नगर पंचायत भानपुर में मानक विहीन सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा था, जिसे एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने उजागर किया। ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है कि वे सात दिनों में कार्य को मानक के अनुसार पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 3 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत भानपुर में मानक विहीन सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसका खुलासा प्रशासक/एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की जांच में हुआ। उन्होंने पाथ-वे, आरसीसी और पटरी निर्माण कर रहे छह ठेकेदारों को दिए गए नोटिस में कहा है कि सात दिनों में कराए गए कार्य को मानक के अनुसार पुन: करा दें। अन्यथा की दशा में कराए गए कार्य को ‘श्रमदान घोषित करते हुए फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। नोटिस को लेकर ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। राज कान्शट्रक्शन के ध्रुवराज चौधरी निवासी बेलभरिया तहसील रुधौली को दिए नोटिस में प्रशासन नगर पंचायत भानपुर व एडीएम ने कहा है कि हनुमान मंदिर से पलाऊ चौधरी के घर तक पाथ-वे का निर्माण और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग के ईंट की गुणवत्ता खराब है। 20 सेमी जीएसबी की जगह पर आठ सेमी किया गया है। पटरी के साइड की बाक्सिंग कार्य में 15 सेमी की गिट्टी डालना था, परन्तु बेस में कोई भी गिट्टी नहीं डाली गई है। कच्ची सतह पर मात्र ईंट का उपयोग कर बाक्सिंग कार्य कराया जा रहा है। कराए गए 40 मीटर बाक्सिंग और इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता अत्यत न्यून पाई गई है।

राज कान्शट्रक्शन कंपनी के ध्रुवराज, पप्पू पटवा की दुकान से राजू सोनी के घर तक पाथ-वे का निर्माण और सौन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इंटरलॉकिंग में ईंट की गुणवत्ता खराब है। 20 की जगह पर आठ से 10 सेमी जीएसबी डाली गई है। साइड बाक्ससिंग भी मानक के अनुसार नहीं है। मेसर्स बालगोविन्द निवासी चईयाबारी पुरानी बस्ती को दिए नोटिस में प्रशासक ने कहा कि कुमारे लोहिया के घर से देवेन्द्र गारमेंट तक पाथवे और सौन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बाक्सिंग में 15 सेमी जगह बिना बेस के कार्य कराया जा रहा है। ईंट व निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी काफी खराब है। मेसर्स बवंडली सिंह निवासी रायपुर जेल रोड बहराइच के पास हरिशंकर के घर से तिवारी बिल्डिंग मैटेरियल तक पाथ-वे निर्माण और सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने दिए नोटिस में कहा कि इंटरलॉकिंग में ईंट की गुणवत्ता खराब है। 20 सेमी जीएसबी की जगह बिना बेस के कार्य कराया जा रहा है। बाक्सिंग में भी कोई गिट्टी नहीं डाली गई है। इसी तरह प्रशासक ने कहा कि भानपुर रोड से पचपेड़वा चौराहे व हर्ष बिल्डिंग मैटेरियल से पचपेड़वा चौराहे तक पाथ-वे और सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ईंट व सामग्री की गुणवत्ता खराब है। जय कान्शट्रक्शन के जनेश्वर चौधरी निवासी काली जगदीशपुर जनपद संतकबीरनगर को दिए नोटिस में कहा गया है कि सुरेश कचेर के घर से विकास ज्वैलर्स की दुकान तक पाथ-वे का निर्माण और सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कराए जा रहे कार्य में आरसीसी नाला निर्माण में दीवार और बेड की मोटाई निर्धारित छह इंच से कम है। प्रयुक्त सामग्री गुणवत्ता विहीन है।

विकास कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य स्वीकार्य नहीं होगा, आगे भी ऐसी जांच होती रहेंगी। जिन-जिन नगर पंचायतों में विकास संबंधी काम हो रहे हैं, सभी की जांच कराई जाएगी। मानक विहीन काम मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

-प्रतिपाल सिंह चौहान,  एसडीएम,  बस्ती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें