एडेड स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का होगा आधार सत्यापन
बस्ती। निज संवाददाता अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सुविधाओं व व्यवस्थाओं को...
बस्ती। निज संवाददाता
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सुविधाओं व व्यवस्थाओं को लेकर चार बिन्दुओं पर खास फोकस किया गया है। इन स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों का आधार सत्यापन कराने के साथ ही परिषदीय स्कूलों की तर्ज पर ही मिशन प्रेरणा को लागू कर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर मुख्यालय स्तर से विभिन्न सूचनाएं मांगते हुए प्रभावी कार्यवाही का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मिकों के शैक्षिक अभिलेखों व सेवा संबंधी समस्त विवरण व सूचना परिषदीय विद्यालयों की तरफ कार्यवाही की जाए। अशासकीय सहायत प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं का आधार सत्यापन कराने की कार्यवाही की जाए।
विद्यालय में शासन स्तर से जो यूनीफार्म दी जा रही हो उसको जनपद व स्कूल स्तर से प्रमाणित किया जाए। मिशन प्रेरणा में संचालित गुणवत्ता संवर्धन से संबंधित गतिविधियों को अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में लागू कराया जाए। परिषदीय स्कूलों में की जा रही कार्यवाही के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में करना सुनिश्चित करें। इसकी सूचना एक सप्ताह के भीतर महानिदेशक स्कूल शिक्षा और शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजना सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।