समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भर रहे 40 हजार विद्यार्थी
- सिद्धार्थ विवि से सम्बद्ध हैं जिले के 67 महाविद्यालय - सिद्धार्थ विवि से सम्बद्ध हैं जिले के 67 महाविद्यालय - सिद्धार्थ विवि से सम्बद्ध हैं जिले क
बस्ती, निज संवाददाता। समर्थ पोर्टल को लेकर सिद्धार्थ विवि से सम्बद्ध जिले के सभी महाविद्यालयों में कवायद तेज हो गई है। जिले के 67 महाविद्यालयों में करीब 40 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अब इन छात्रों की समर्थ पोर्टल पर लॉगिन से विद्यार्थी खुद परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं। इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। विवि और कॉलेज भी समर्थ पोर्टल पर छात्रों की अपडेट जानकारी देख सकेंगे। समर्थ पोर्टल पर स्नातक, परास्नातक से लेकर एलएलबी तक के छात्र-छात्राओं को खुद ही परीक्षा फॉर्म भरना है। पहले फीडिंग की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन पर होती थी। जिसके चलते अगर फॉर्म में नाम या अन्य किसी तरह की त्रुटि होने पर छात्रों को परेशान होना पड़ता था। अब इस व्यवस्था के लागू होने से विद्यार्थी खुद ही अपना परीक्षा फॉर्म भरेंगे, जिससे गलती होने की गुंजाइश न के बराबर होगी। परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही सारा डाटा भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। एपीएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पोर्टल से विद्यार्थियों को आसानी होगी। परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। सभी तरह की सूचनाएं एक ही जगह पर मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।