Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीStrict Action Taken Against Teachers in Basti for Poor Educational Standards

प्रधानाध्यापक के बाद सहायक अध्यापिका भी निलंबित

बस्ती में बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका को निलंबित किया। निरीक्षण में स्कूल में शिक्षण कार्य का माहौल खराब पाया गया और बच्चों को अक्षर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:27 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। जिला समन्यवयक से अभद्रता की घटना सामने आने के बाद से बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र को निलंबित करने के बाद शनिवार को यहीं तैनात सहायक अध्यापिका संध्या सिंह को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को हुए निरीक्षण में यह सामने आया कि स्कूल में शिक्षण कार्य का माहौल अत्यन्त खराब है। यहां अध्ययनरत बच्चों को अक्षर ज्ञान तक नहीं है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की वीडियोग्राफी करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि किसी भी शिक्षक का कोई पाठ्यक्रम नहीं है। प्रधानाध्यापक की उदासीनता के कारण विद्यालय में पढ़ाई का कार्य बेहद खराब है। विभिन्न एप सहायक अध्यापिका संध्या यादच ने डाउनलोड तक नहीं किया है। स्कूल के बच्चों को अक्षर ज्ञान तक नहीं है। बीएसए सहायक अध्यापिका संध्या यादव को निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय मीतासोती से संबंद्ध कर विभागीय जांच बैठा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें