बिना मान्यता वाले तीन स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना
बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कप्तानगंज और सल्टौआ ब्लॉक के तीन स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अवैध संचालन बंद न होने पर...
बस्ती, निज संवाददाता। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। उन्होंने कप्तानगंज व सल्टौआ ब्लॉक के तीन बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रुधौली ब्लॉक के अवतारी देवी शिवनरायन इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगंज पर इससे पूर्व एलकेजी से कक्षा आठ तक की मान्यता पर इंटर तक की कक्षाओं का संचालन किए जाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। बीएसए ने बताया कि कप्तानगंज व सल्टौआ के खंड शिक्षा अधिकारी से नोटिस निर्गत कर इन स्कूलों के प्रबंधकों को चेतावनी दी गई थी कि अगर स्कूल बंद नहीं किया जाता है तो दंड लगाए जाने की संस्तुति कर दी जाएगी। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि कई बार नोटिस व मौखिक आदेश के बाद भी अवैध संचालन बंद नहीं किया।
लिहाजा कप्तानगंज ब्लॉक के आरएस वर्मा शिक्षण संस्थान, सल्टौआ ब्लॉक के आरएम पब्लिक स्कूल मनवा और इसी ब्लॉक के कूषा देवी जोखूराम पब्लिक स्कूल मेहौरा पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आदेश दिया है कि जुर्माना राशि सात दिनों में जमा नहीं करने पर धनराशि की वसूली नियमानुसार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।