स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रसव करवाएंगी एएनएम व स्टाफ नर्स
Basti News - जिला महिला अस्पताल में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंअ (एसबीए) ट्रेनिंग में स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रसव से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र सौंपा।...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिला महिला अस्पताल में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंअ (एसबीए) ट्रेनिंग में शामिल स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रसव से संबंधित ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रसव के संपूर्ण विधा से निपुण किया गया। मंगलवार को ट्रेनिंग पूर्ण कर चुकीं प्रतिभागी कर्मियों को सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने प्रमाण-पत्र सौंपा। कहाकि अब ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य इकाइयों पर अपने यहां प्रसव की सुविधा बेहतर तरीके से दें, ताकि आमजन को इससे सहूलियत मिले। छह दिन थ्योरी के बाद हर्रैया, रुधौली और महिला अस्पताल में उन्हें प्रैक्टिक कराया गया। जन्म के समय नवजात शिशु के देखभाल और प्रसव पूर्व गर्भवती को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और तौर-तरीके बताए गए। इस दौरान सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. एके वर्मा, राज कुमार, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।