मेडिकल कॉलेज में स्पाइरोमेट्री जांच की सुविधा जल्द
Basti News - महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की ओपेक अस्पताल कैली में स्पाईरोमेट्री जांच की सुविधा जल्द शुरू होगी। यह जांच अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और अन्य श्वास संबंधी विकारों के मरीजों के...

बस्ती। महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में स्पाईरोमेट्री जांच की सुविधा मरीजों को जल्द मिलने लगेगी। विभाग में अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, आईएलडी और अन्य श्वास संबंधी विकारों में मरीजों के फेफडों के कार्य का आकलन करने के लिए इस जांच की जरूरत होती है। मेडिकल कॉलेज में यह जांच शुरू होने से मरीजों को इलाज में आसानी होगी। अस्पताल में जांच सुविधा नहीं होने से मरीजों को निजी सेंटर पर भटकना पड़ता था। निजी सेंटरों पर जांच के लिए 15 सौ के करीब मरीजों का खर्च पड़ता है। डॉ़ राहुल सिंह ने बताया सांस के रोगी आईएलडी, अस्थमा और सीओपीडी मरीजों के फेफड़े के कार्य का परीक्षण करने के स्पाईरोमेट्री जांच की सलाह दी जाती है। अस्पताल में जांच शुरू होने से सांस से संबधित मरीजों के इलाज में आसानी होगी। स्पाईरोमेट्री जांच से सांस से संबधित मरीजों के फेफड़ों में हवा की मात्रा का अनुमान लगाने के साथ फेफड़े की मजबूती जानने में सहूलियत मिलेगी। ओपेक अस्पताल कैली में जांच शुरू होने से सांस के मरीजों को काफी सुविधा मिलेंगी। इस बाबत पर टीबी चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ़ प्रवीण गौतम ने बताया विभाग में जल्द स्पाईरोमेट्री जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।