रुधौली में एसपी ने एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
रुधौली (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शुकवार को रुधौली थाने का निरीक्षण...
रुधौली (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शुकवार को रुधौली थाने का निरीक्षण किया है। राष्ट्रीय सद्भावना दिवस पर उन्होंने पुलिस स्टाफ को देश की एकता-अखंडता प्रति शपथ दिलाया। उन्होंने कोविड 19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया।
एसपी ने सीओ कार्यालय के बन रहे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक तथा महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, मेस एवं प्रसाधन केन्द्र आदि का निरीक्षण किया है। सीसीटीएनएस कक्ष में रविशंकर यादव एवं राजेश यादव से पूछताछ किया। थाना परिसर की साफ सफाई पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा की सराहना किया। हेड कांसटेबल संजय तिवारी के कार्य पर प्रसन्नता जताते हुए पांच सौ रुपया नगद पुरस्कार दिया। इंस्पेक्टर अवधेश राय, एसआई सुरपति त्रिपाठी, एसआई हरीराय, एसआई श्याम सुन्दर, एसआई मो. मुस्तफा, एसआई जगन्नाथ यादव, एसआई जावेद खान, एसआई श्रवण कुमार यादव उपस्थित रहे।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने थाना शिवमन्दिर के बगल नवनिर्मित मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा कराये गए श्री हनुमान की प्रतिमा का दर्शन किया। आचार्य सन्तोष शुक्ला एवं अभिषेक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन कर दर्शन कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने एसपी को शाल भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने थाना परिसर मे कोरोना महामारी के दौर में दिव्यांगों को खाद्यान्न देकर सहायता किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।