Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSolution Day Held in District Revenue Disputes Dominated Hearings

समाधान दिवस में राजस्व मामलों की रही भरमार

Basti News - बस्ती जिले में शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व मामलों की भरमार रही। डीएम रवीश गुप्ता और एएसपी ओपी सिंह ने जनसुनवाई की। 13 मामलों में से दो का निस्तारण मौके पर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में राजस्व मामलों की रही भरमार

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व के मामलों की भरमार रही। कप्तानगंज थाने पर डीएम रवीश गुप्ता और एएसपी ओपी सिंह ने जनसुनवाई की। आला अफसरों ने पूर्व में थाना दिवस में आए शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान रजिस्टर पर अंकित दुबौला चौकी क्षेत्र के जमीनी विवाद पैमाइश से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता को फोन कर फीडबैक लिया। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिम्मेदारों से कहा की जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएं। बैहार गांव के सत्यनारायण चौहान डीएम के सामने पेश हुए और उन्होंने हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि हाईकोर्ट से यथा स्थिति का आदेश है, लेकिन वह अपनी जमीन को जोत नहीं पा रहे हैं। जिस पर डीएम ने मौजूद नायब तहसीलदार रवि कुमार को मामले में निर्देश दिया। यहां से डीएम दुबौलिया थाने पर पहुंचे और जनसुनवाई किया। मौके पर कुल 11 प्रार्थना पत्र आये जिनमें एक पुलिस से तथा 10 प्रार्थना-पत्र राजस्व से सम्बंधित थे। जिनमें तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना-पत्र के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व कि टीम गठित कर भेजा गया। ‌इस मौके पर एसडीएम हर्रैया, थानाध्यक्ष दुबौलिया व अन्य मौजूद रहे। गौर थाने पर थानेदार गजेंद्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई की। राजस्व से संबंधित प्रकरणों में संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया गया।

13 मामलों में दो का हुआ निस्तारण

हर्रैया थाने पर तहसीलदार अभयराज की अध्यक्षता में कुल 13 मामले आए, इनमें दो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के अलावा अन्य मौजूद रहे। वहीं सोनहा थाने पर एसडीएम आशुतोष विवारी ने सुनवाई की। कुल तीन मामले आए, जिसमें मौके पर एक मामले का निस्तारण किया गया। मौके पर एनटी कृष्ण मोहन यादव, प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें