Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSoftware Engineer Jumps in Front of Train Dies at Babhnan Railway Station

साफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

Basti News - बस्ती के बभनान रेलवे स्टेशन पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया। मृतक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 16 Jan 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। बभनान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।

बुधवार की देर शाम पौने आठ बजे बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर अप लाइन से रनथ्रु गुजर रही मालगाड़ी के सामने एक युवक ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसका शव क्षत-विक्षत हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बभनान ने जीआरपी मनकापुर को दी।

घटना स्थल पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर राम समुझ सरोज ने जामा तलाशी कराई तो उसके पास यात्रा संबंधी कोई अधिकार पत्र नहीं मिला। सोशल मीडिया के जरिए शव के शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की। गुरुवार की सुबह मृतक के छोटे भाई गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के तिलया गांव निवासी गयादीन गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता व ग्रामीणों ने मनकापुर पहुंच शव की शिनाख्त अपने मंझले भाई लोचन गुप्ता (35) पुत्र राम शंकर गुप्ता के रूप में की।

इसकी सूचना परिजनों को मिली तो पिता राम शंकर गुप्ता, मां चंद्रावती, बड़े भाई बेचन गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि लोचन गुप्ता ने बीटेक किया था। वर्तमान समय में वह बेंगलुरु में 30 लाख रुपए के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात था। कुछ दिन पूर्व घर आया था और स्वयं का एजुकेशन प्लेटफार्म लॉन्च करना चाह रहा था।

बभनान अस्थाई जीआरपी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। चौकी प्रभारी मनकापुर द्वारा शल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें