सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाया रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर
Basti News - बस्ती । पहलगाम हमले के विरोध में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर की सोशल मीडिया पर
बस्ती । पहलगाम हमले के विरोध में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर की सोशल मीडिया पर धूम रही। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर बुधवार भोर से ही कमेंट, फोटो, वीडियो के अपलोडिंग का दौर चला। हर कोई अपने अपने तरीके से ‘ऑपरेशन सिंदूर को सराहा और कहा कि इसकी सबसे बड़ी जरूरत थी। तरह-तरह के कमेंट से सोशल मीडिया पर सेना के बधाई की धूम रही। फेसबुक संचालक अंबुज सिंह सुबह से ही विभिन्न प्रकार के फोटो, पोस्ट, गोलीबारी, फाइटिंग प्लेन के वीडियो पोस्ट करते रहे। दुर्गेश कुमार ओझा पाकिस्तान के वीडियो को शेयर करते हुए उन पर व्यंग किया। सदन पाठक ने विपक्षी दलों के सराहना को बेहतर पहल बताया।
अशोक मिश्र ने संघ में शक्ति का वर्णन किया। सैयद कासिफ समर ने अपने कई तरह के कमेंट से लोगों का ध्यान खींचा। चंद्रमणि पांडेय सुबह से अलग-अलग तरह का कमेंट करते रहे। जीतेन्द्र यदुवंशी ने सुबह से देर रात तक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तरह तरह का कमेंट करते रहे। सौरभ तिवारी ने अजहर मसूद के उस बयान को कोट किया, जिसमें उसने स्वयं के मरने की इच्छा जताई। धर्मेन्द्र यादव ने शिव तांडव की बात कही। कुछ लोगों ने राफेल पर नींबू बांधने को लेकर कमेंट किया। संध्या दीक्षित पूरे दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए सेना से लेकर कार्रवाई तक पर कमेंट करती रहीं। राज बहादुर निषाद ने सेना की दो महिला अधिकारियों सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तारीफ की। हरिओम द्विवेदी ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सेना को सीधा सहयोग देंगे। रमन पांडेय ने स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के वीडियो को शेयर करते हुए वीर रस के गीतों को शेयर किया। कमल जयसवाल, अनूप बरनवाल, अनिल कुमार पांडेय, अखिलेश सिंह, गिरजेश दूबे पूरे दिन कमेंट करते रहे। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रहार रूकना नहीं चाहिए। सुरेंद्र चौधरी, वैभव, पूर्व विधायक रवि सोनकर ने सेना के शौर्य को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।