बस्ती मेडिकल कॉलेज में छह की मौत, 164 नए कोविड मरीज मिले
बस्ती। निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में भर्ती छह...
बस्ती। निज संवाददाता
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में भर्ती छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जांच में जिले में कुल 164 कोविड के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर से सटे करही गांव में एक दिन में 12 संक्रमित मिले हैं। माना जा रहा है कि मतगणना व वैवाहिक कार्यक्रमों के बाद गांवों में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं।
साऊंघाट ब्लॉक के करही गांव में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी लोगों में कोरोना के लक्षण होने पर उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जिला जेल में आधा दर्जन से ज्यादा बंदी संक्रमित मिले हैं। बहादुरपुर ब्लॉक का चंदो, सदर ब्लॉक का गनेशपुर, हर्रैया ब्लॉक का मुईली महादेवा में नौ केस मिले हैं।
शहर के रामेश्वरपुरी, बेसिल भवन कचहरी, मिश्रौलिया, जयपुरवा, डारीडीहा, कालीकुंज, गांधी नगर, आनंदनगर कटरा, बैरिहवां न्यू कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मोहल्लों में कोरोना संक्रमित जांच में मिले हैं। रेलवे स्टेशन बस्ती में सुबह से दोपहर दो बजे तक कुल 56 एंटीजन टेस्ट आरआरटी ने किए, इसमें सभी निगेटिव मिले हैं। जिला कारागार पहुंची एमएमयू टीम ने बंदियों की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।