Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSix corona infected killed in slum 65 new patients found

बस्ती में छह कोरोना संक्रमितों की मौत, 65 नए मरीज मिले

Basti News - बस्ती। निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में भर्ती छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 21 May 2021 04:22 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती। निज संवाददाता

मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में भर्ती छह कोविड मरीजों की मौत हो गई। मृतकों के घर वालों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सूचना दे दी है। 65 नए कोविड के मरीज मिले हैं। नए मरीजों को तलाश कर उनके इलाज का प्रबंध किया जा रहा था।

कोविड के जो नए मरीज मिले हैं, उनमें परसरामपुर ब्लॉक के मिश्रौलिया गांव में सर्वाधिक छह केस हैं। विक्रमजोत ब्लॉक के करमिया जगदीशपुर में चार, घिरौलीबाबू छावनी में पांच, खम्हरिया सुजात हर्रैया में चार, साऊंघाट के सरैया में तीन, शहर से सटे प्लास्टिक काम्प्लेक्स में दो कोरोना के केस मिले हैं।

शहर के कंपनी बाग, बढ़नी कप्तानगंज, बलुआ विक्रमजोत, चौबेपुर हर्रैया, पखेरवां कलां हर्रैया, अटवा, मझौवा बाबू, कनरकपुर, रुधौली कला, नानक नगर खीरीघाट, हुंडरा कुंवर, बरगदवा, रेलवे स्टेशन, सीएचसी गौर सहित अन्य जगहों पर पॉजिटिव केस मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें