Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSiddharthnagar VDO dies in accident in preparation for his marriage

अपने विवाह की तैयारी में जा रहे सिद्धार्थनगर के वीडीओ की हादसे में मौत

Basti News - बस्ती/ वाल्टरगंज। हिन्दुस्तान टीम बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में बस्ती-हर्दिया मार्ग पर बरगदवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 28 March 2021 03:25 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती/ वाल्टरगंज। हिन्दुस्तान टीम

बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में बस्ती-हर्दिया मार्ग पर बरगदवा के पास शनिवार को चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद चार पहिया वाहन छोड़ कर चालक भाग निकला। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

जौनपुर जिले के मुडेला पोस्ट लफदी थाना सराय ख्वाजा निवासी रामसेवक यादव (28) सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में वीडीओ पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रामसेवक यादव अपनी शादी की तैयारी के लिए छुट्टी लेकर गृह जनपद जौनपुर जाने के लिए शनिवार को बाइक से निकले थे। पुलिस के अनुसार बड़ेवन की ओर से एक चार पहिया गाड़ी हर्दिया की तरफ जा रही थी। बरगदवा व हर्दिया के बीच अचानक एक छुट्टा जानवर सड़क पर आने से वाहन चालक ने गाड़ी को दायीं तरफ मोड़ लिया। हर्दिया की तरफ से आ बाइक से आ रहे रामसेवक यादव व दूसरी बाइक पर सवार गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर निवासी मो. वसीम गाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसे में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आई। चौकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रामसेवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। घायल वसीम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिद्धार्थनगर से अधिकारी व साथी कर्मचारी जिला अस्पताल बस्ती पहुंच गए। परिजन भी सूचना पाकर जौनपुर से बस्ती के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेक्रेटरी की मौत पर इलाके में शोक की लहर

डुमरियागंज। डुमरियागंज विकासखंड के ग्राम पंचायत अधिकारी रामसेवक यादव जो जौनपुर के निवासी थे। शनिवार सुबह होली की छुट्टी की वजह से अपने घर बाइक से जा रहे थे। मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत कि खबर फैलते ही ब्लॉक कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरी ने बताया कि डुमरियागंज ब्लॉक पर कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी रामसेवक यादव 2018 बैच में सेलेक्ट होकर यहां पहली नियुक्ति पाए थे। क्षेत्र के ग्राम हल्लौर बसडिलिया, जबजौवा, जंगलीपुर, परसा पंडित के ग्राम पंचायत अधिकारी थे। उनकी आसमयिक मौत पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सपा नेता रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव, कांग्रेसी नेता सच्चिदानन्द पाण्डेय, बसपा नेत्री सैय्यदा खातून, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, हरिशंकर सिंह, अमित तिवारी, राहुल सिंह, विनीत सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज कुमार, अनीश सिंह, श्याम बिहारी, शिव अजोर, कौशलेश पाण्डेय, राकेश सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें