सिद्धार्थ विवि: बीमार विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा, होगा इंतजाम
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में तीन सितंबर से शुरू हो रही अंतिम वर्ष की परीक्षा में अगर कोई परीक्षार्थी जांच के दौरान बीमार पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं किया जाएगा, बल्कि उसकी परीक्षा...
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में तीन सितंबर से शुरू हो रही अंतिम वर्ष की परीक्षा में अगर कोई परीक्षार्थी जांच के दौरान बीमार पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं किया जाएगा, बल्कि उसकी परीक्षा के लिए अलग से इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध आधा दर्जन जनपदों के महाविद्यालयों को दो से तीन कक्ष अलग से आरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की 2020 के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं प्रतिबंधित कर दी गई थीं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के लिए तीन सितंबर और अंतिम सेमेस्टर व बीएड द्वितीय वर्ष के लिए 20 सितंबर की तिथि घोषित किया है। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित प्रारूप के अनुसार निर्धारित समय सारिणी से संपन्न होंगी। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को जहां अनिवार्य रूप से मास्क और दस्ताने पहनने होंगे, वहीं प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की थर्मल जांच भी आवश्यक रूप से की जाएगी। जारी निर्देश में कहा गया है कि हर परीक्षार्थी कम से कम दो गज की दूरी पर बैठाए जाएंगे और थर्मल जांच में अस्वस्थ पाए जाने पर उन्हें अलग से आरक्षित किए गए कक्षों में बैठाकर परीक्षा दिलवानी होगी।
विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी जनपदों के केंद्राध्यक्षों को परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने और अस्वस्थ परीक्षार्थियों के लिए अलग से कक्ष आरक्षित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- राकेश कुमार, कुलसचिव, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।