कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीराम कथा कर शुभारंभ
Basti News - नगर पंचायत नगर में रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में श्रीराम के जयकारे और श्रद्धालुओं का नृत्य देखने को मिला। कथा वाचक रामेश्वर नारायण शास्त्री ने रथ पर सवार होकर...

नगर बाजार। नगर पंचायत नगर में रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में श्रीराम के जयकारे लगे। डीजे और ढोल की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में हाथी, घोड़े और तीन बग्गियों पर सजी श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान तथा राधे-कृष्णा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। एमपी के शक्तिपीठ मैहर देवी की पावन भूमि से पधारे कथा वाचक रामेश्वर नारायण शास्त्री एक रथ पर सवार होकर बाजार वासियों का अभिवादन किए। श्री हनुमान गढ़ी मंदिर नगर बाजार से शोभायात्रा राजकोट, श्री दुर्गा मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
चेयरमैन नीलम सिंह, राना दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य यजमान शेष मणि कसौधन ने यात्रा की अगुवाई की। पहले दिन श्रीराम कथा में बालवंदना और शिवगौरी संवाद की कथा हुई। इस दौरान कपिलदेव सिंह, रामजी कसौधन, चिरौंजी लाल गुप्ता, प्रिंस कसौधन, अरविन्द कसौधन, संजय कसौधन, विष्णु कसौधन, शिवम् गुप्ता, डॉ. अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।