श्रीकृष्ण की बाल लीला सुन श्रोता हुए भावविभोर
Basti News - हर्रैया के बसदेवा कुंवर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य रामचंद्र तिवारी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने से कल्याण और मुक्ति मिलती...
हर्रैया। बसदेवा कुंवर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य रामचंद्र तिवारी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करने के साथ ही गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का सुनने करने वालों का सदैव कल्याण होता है और मुक्ति मिलती है। माखनलीला का वर्णन सुनाते कहा कि भगवान कृष्ण ने वृंदावन और गोकुल में ऐसी लीलाएं कीं, सभी देवता प्रसन्न हो गए। आज भी यहाँ भगवान का वास है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोकुलवासियों को एकत्र करके गोवर्धन पूजन की। इससे इंद्र के मन की कुंठा उत्पन्न हो गई और इंद्र ने अपने मेघों को बृज के ऊपर घनघोर बारिश करने को कहा।
ब्रजवासियों को इंद्र के कोप से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गोवर्धन को धारण कर लिया। कथा व्यास ने रामचरित मानस की चौपाई व भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के आरंभ में लक्ष्मी तिवारी, विनय कुमार, शिवाकांत तिवारी, रोहित, विशाल ने भागवत पूजन किया। इस मौके पर काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।