बेटे ने लिया था उधार, पिता का कर लिया अपहरण
Basti News - बस्ती के दौलतपुर में एक दुकानदार का अपहरण किया गया। इंसान अली, जो मुर्गे की दुकान चलाते हैं, को कार सवार लोगों ने जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि उनके बेटे ने 16 लाख रुपये का उधार लिया था।...
बस्ती। शहर के वाल्टरगंज थानांतर्गत दौलतपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक दुकानदार का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा है। प्रकरण में पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर वाल्टरगंज पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। दौलतपुर निवासी इंसान अली ने बताया कि गांव में ही उनकी मुर्गे की दुकान है। 15 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया कि तुम्हारे दुकान से मुर्गा खरीदना है, जल्दी अपनी दुकान पर आओ। उस वक्त इंसान अली पैड़ा चौराहे पर काम से गए हुए थे। फोन कॉल आने पर वह दुकान पर चले आए। यहां पहुंचने पर काले रंग की कार में चार लोग और बाइक लेकर दो लोग खड़े थे। आरोप है कि इंसान अली को दबोचकर कार में बैठाकर ले जाने लगे। रास्ते में पूछने पर इन लोगों ने बताया कि तुम्हारा बेटा राजू ने हम लोगों से उधार लिया है। इसीलिए तुम्हे ले जा रहे हैं। सभी ने काफी देर तक गाड़ी में बैठाकर रखा। वहां से छूटने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित का बेटा मुंबई में रहता है। उसने आरोपितों से 16 लाख रुपये उधार लिया था। तहरीर के आधार पर समीर सिद्दिकी उर्फ नूर आलम, इसरार अहमद निवासी परसपुरा थाना कप्तानगंज, नीरज प्रताप सिंह निवासी खिरिया मझौवा थाना वजीरगंज जिला गोण्डा, प्रवीण सिंह निवासी मनकापुर, गोण्डा, आनंद सोनी निवासी कस्बा रुधौली और सूरज उपाध्याय निवासी जिला अस्पताल के सामने थाना कोतवाली जनपद गोण्डा के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।