देह व्यापार : वीआईपी ग्राहकों के लिए खुलता था ‘बड़ा गेट
Basti News - बस्ती में मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सफेदपोशों के नाम सामने आए हैं। रैकेट से जुड़े बैंक खातों की जानकारी भी मिल रही है।...

बस्ती, निज संवाददाता। शहर के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद रोजाना चौंकन्ने वाले नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब सेक्स रैकेट के अड्डे से जुड़ी एक और जानकारी सुर्खियों में है। सूत्रों की मानें तो मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर आने वीआईपी गेस्ट के लिए खास सिग्नल था। इन सफेदपोशों की लग्जरी गाड़ी अड्डे से करीब 150 मीटर दूर ही खड़ी हो जाती थी। यहां से सफर पैदल ही तय करते थे, जिससे उनकी पहचान गोपनीय रहे। मकान का अगर बड़ा वाला गेट खुला रहता था, तो इसका मतलब होता कि रास्ता पूरी तरह साफ है और उनके स्वागत का प्रबंध हो चुका है। अगर छोटा दरवाजा खुला रहता तो यह रूकने का सिग्नल होता था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कुछ लग्जरी गाड़ियां कैद हुई हैं। पुलिस अब इन वाहनों की डिटेल पर भी काम कर रही है।
शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस इस नेटवर्क के हर एंगल को खंगाल रही है। कुछ सफेदपोशों के नाम पुलिस के सामने आ चुके हैं। जिन पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है। पुलिस ने इन सभी का सीडीआर खंगाल रही है। जिससे सबके कनेक्शन की असलियत सामने आ सके। इसके आधार पर उन सभी लोगों तक भी पुलिस की पहुंच होगी, जो पर्दे के पीछे रहकर इस कारोबार से जुड़े हुए थे। इस नेटवर्क दो कथित पत्रकारों के साथ ही तीन पुलिस कर्मियों का नाम भी जांच में सामने आ चुके हैं, जिनका हफ्ता बंधा हुआ था। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस सेक्स रैकेट से जुड़े हर एंगल पर कार्य कर रही है। साक्ष्य संकलन के साथ ही इस पूरे धंधे से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
तीन बैंकों के पांच खातों जाती थी काली कमाई
सेक्स रैकेट का कारोबार कैश के साथ ही ऑनलाइन सुविधा से भी जुड़ा था। पुलिस ने मौके से बैंक स्कैनर भी बरामद किए थे, जिसमें सीधे खाते से कई लोगों ने पैसा भेजा है। इन खातों में पैसा भेजने वालों की भी सूची भी तैयार की जा रही है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इस नेटवर्क से जुड़े लोगों का तीन बैंकों में कुल पांच खाते चल रहे हैं। जिसमें काली कमाई का पैसा जमा किया जाता था। इन खातों में कितनी रकम है, यह जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।
सीज करने की प्रक्रिया में मजिस्ट्रेट होंगे नामित
मड़वानगर में जिस भवन में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, उसे भी सीज किया जाएगा। इसके लिए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम सदर को भेज दी है। साथ ही पूरी कार्रवाई के लिए प्रशासन से एक मजिस्ट्रेट को नामित करने की मांग की गई है। जिससे पूरी प्रक्रिया नियमानुसार जल्द से जल्द पूरी की जा सके।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।