मानचित्र के विपरीत बन रहे सात भवनों को किया सील
Basti News - बस्ती। निज संवाददाताप बस्ती विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण...
बस्ती। निज संवाददाताप
बस्ती विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य करने के आरोप में सात भवनों को सील करने की कार्रवाई किया। विकास प्राधिकरण सचिव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सीलिंग की जद में आए भवनों में बैरियहवा स्थित सन्नो श्रीवास्तव व अंकित का निर्माणाधीन मकान, कटरा बांसी रोड में निजामुद्दीन, मूड़घाट मेनरोड पर रेशमा खातून, हवेली खास बांसी रोड पर राम ललित चौधरी, श्याम चंद्र, अर्जुन चौधरी तथा बरगदवा स्थित अरुण कुमार श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव के मकान को अवैध मानते हुए सीज कर दिया। इन सभी को स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण करने का आरोप है। आवासीय मानचित्र पर व्यवसायिक निर्माण के चलते भी कार्रवाई हुई। सीलिंग की कार्रवाई में मजिस्ट्रेट प्रियंका त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय, जेई आरसी शुक्ला व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।