विवेकानंद ने विश्व में बढ़ाई भारत की प्रतिष्ठा
Basti News - - प्रेस क्लब सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन - प्रेस क्लब सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन - प्रेस क्लब सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बस्ती। कबीर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से प्रेस क्लब सभागार में साईमन फारूकी के संयोजन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के जीवन व योगदान पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने कहा कि जब भारत कई टुकड़ों में विभाजित था, भूखमरी, महामारी से देश के अनेक हिस्से प्रभावित थे, उस समय युवा सन्यासी ने देश को ऊर्जा देने के साथ ही शिकागो के भाषण से विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि अपने गुरु स्वामी रामकृष्ण के निधन के बाद विवेकानंद के जीवन में नया मोड़ आ गया। 25 वर्ष की अवस्था में उन्होंने गेरुआ वस्त्र पहन लिया, पैदल ही पूरे भारतवर्ष की यात्रा की। बीके मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदा अपने को गरीबों का सेवक कहते थे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानंद का दृढ़ विश्वास था कि अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा। तौव्वाब अली, अनुरोध श्रीवास्तव, शाद अहमद शाद, रहमान अली रहमान, डॉ. अफलज हुसेन, डॉ. सिद्धार्थ कुमार आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।