Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSeasonal Amin Assaults Tehsildar in Rudhauli Police File Case

अमीन ने की तहसीलदार रुधौली से अभद्रता, चालान

Basti News - बस्ती के रुधौली क्षेत्र में एक सीजनल अमीन ने तहसीलदार के साथ अभद्रता की। पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर केस दर्ज किया। सीजनल अमीन संतोष ओझा ने चैंबर में घुसने की कोशिश की और तहसीलदार के साथ बदसलूकी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 19 Jan 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली क्षेत्र के सीजनल अमीन ने तहसीलदार के साथ अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीजनल अमीन को काम नहीं दिया गया, जिससे वह नाराज चल रहा था और नौकरी पर रखने की बात को लेकर तहसीलदार से भिड़ गया। पुलिस को दी तहरीर में तहसीलदार रुधौली के चैंबर की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड विजय यादव निवासी अरदा थाना रुधौली ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद 12.45 बजे संतोष ओझा चैंबर के बाहर आए और जबरन चैंबर में घुसने लगे। मैंने मना किया, लेकिन वे नहीं माने और जबरदस्ती घुस गए। उसके बाद तेज आवाज में तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया। वादी ने जब रोका तो उसके साथ भी गाली-गलौज किया और सरकारी कार्य में बाधा डाला। इस मामले में पुलिस ने संतोष ओझा के खिलाफ अधिकारी के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें