11 माह बाद खुले स्कूल, बच्चों से हुए गुलजार

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम कोरोना के चलते 14 मार्च 2020 से कक्षा आठ तक के स्कूलों

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 10 Feb 2021 10:30 PM
share Share

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम

कोरोना के चलते 14 मार्च 2020 से कक्षा आठ तक के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बंद रही। करीब 11 महीने बाद बुधवार को स्कूलों की रौनक लौटी और छात्र लंबे अंतराल बाद पढ़ाई करने पहुंचे। प्राइवेट स्कूलों के साथ ही परिषदीय स्कूलों में सुबह नौ बजे से पढ़ाई शुरू हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परिषदीय स्कूलों में बुधवार को कक्षा आठ के बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया। इसके साथ अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

पढ़ाई के लिए खुले स्कूलों में पहले दिन अपेक्षाकृत छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही। बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल खुलने के साथ कोविड-19 से संबंधित एडवाइजरी से अवगत कराया जा चुका है। स्कूलों की साफ-सफाई व स्कूल आने वाले प्रत्येक बच्चे के अभिभावकों से सहमति पत्र लेने का निर्देश दिया गया है। सभी ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों की अगुवाई में टीमों ने स्कूलों की जांच कर व्यवस्था का जायजा लिया। रिपोर्ट सभी ब्लॉकों से मांगी गई है।

पहले दिन पढ़ाई के लिए कक्षा आठ के बच्चे बुलाए गए

रामनगर ब्लॉक के उच्च प्राइमरी नरखोरिया में पंजीकृत 46 बच्चों में से महज 15 बच्चे ही पहले दिन पहुंचे। प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि बच्चों को अभिभावकों को फोन कर पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने के लिए कहा जा रहा है। गौर ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल बेतौहा में 15 बच्चों में से सात पहुंचे। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चे बैठे नजर आए। विक्रमजोत ब्लॉक के उच्च प्राइमरी स्कूल छावनी में सिर्फ कक्षा आठ के 20 बच्चे ही पढ़ने आए। प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखकर पढ़ाई शुरू की गई। उच्च प्राइमरी पूरे हेमराज में भी बीस बच्चे स्कूल आए। कप्तानगंज के जूनियर हाईस्कूल महराजगंज में कक्षा आठ व सात के बच्चे बुधवार को स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी ने बताया कि अभिभावकों की तरफ से सहमति पत्र पर हस्तारक्षर कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं हो पाया है। रोस्टर बनाकर अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा है। बुधवार को सिर्फ कक्षा आठ के बच्चों को बुलाया गया था। हर्रैया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिवंशपुर में कुल 73 बच्चे पंजीकृत हैं। बुधवार को कक्षा आठ के बच्चों को बुलाया गया था। कुल 24 में से 21 बच्चे स्कूल आए। माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा में कुल 34 बच्चे पंजीकृत हैं। बुधवार को कक्षा आठ के कुल 13 में से 10 बच्चे स्कूल आए। माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया गंगाराम में कुल 62 बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षा आठ में पंजीकृत 22 बच्चों में से दस बच्चे ही पढ़ाई करने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें