Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीSaryu River s Rising Water Level Poses Flood Threat in Villages

जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों पर संकट गहराया

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध विहीन गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में नदी किनारे बसे कई गांवों में कटान शुरू हो चुकी है, जिससे किसानों की खेती की जमीन नदी में समा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 16 Sep 2024 09:29 AM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे तटबंध विहीन गावों में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है तो दूसरी ओर नदी में हो रही कटान ने चिंता और बढ़ा दी है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में गांवों में नदी किनारे बसे गांवों में कटान शुरू हो चुकी है। लगातार सरयू नदी माझा क्षेत्र व उसके किनारे गांवों की खेतिहर भूमि को निशाना बनाते हुए आबादी की ओर बढ़ रही है। संदलपुर, छतौना माझा, भौसिया, कन्हईपुर, खेमराजपुर, लकड़ी, पकड़ी संग्रामपुर सहित दर्जन भर गांवों के किसानों की खेती जमीन नदी में समा रही है। शनिवार व रविवार को सदलपुर गांव के पास हुई कटान से लोग दहशत में हैं। नदी गांव से सटकर बह रही है। लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है।

विकास क्षेत्र के नेतवर पट्टी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव संदलपुर में हो रही कटान की सूचना बाढ़ खंड सहित उच्चाधिकारियों को दी गई है। ग्रामीण अपने स्तर से कटान से अपने आशियाने को बचाने के लिए भी गुहार लगा रहे हैं। इस सत्र में लगातार तीसरी बार कटान शुरू हुई है। प्रशासन स्तर से कटान रोकने के लिए अभी तक कोई ठोक कदम नहीं उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख