Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSai Raebareli Wins 2025 State Volleyball Championship Against ANDPG College Babhnaan

साईं रायबरेली ने खिताब पर किया कब्जा

Basti News - आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच साईं रायबरेली और एएनडीपीजी कॉलेज बभनान के बीच हुआ। साईं रायबरेली ने 2-0 से जीतकर खिताब अपने नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
साईं रायबरेली ने खिताब पर किया कब्जा

बभनान। आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच साईं रायबरेली और एएनडीपीजी कॉलेज बभनान के बीच खेला गया। जिसमें साईं रायबरेली ने आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उपविजेता टीम को चीनी मिल बभनान के जनरल मैनेजर इंजीनियरिंग अवधेश मिश्र ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीम को मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व लीग मैच साईं रायबरेली और बभनान के मध्य खेला गया। जिसमें साई रायबरेली 2-1 से विजयी हुई। दूसरा लीग मैच ग्वालियर और महाराजगंज के बीच जिसमें महाराजगंज 2-1 से विजयी हुई। तीसरा लीग मैच साईं रायबरेली और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 से गोरखपुर विजयी हुई। चौथे लीग मैच में आज़मगढ़ ने ग्वालियर को 2-1 से हरा दिया। पांचवें लीग मैच में आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान ने गोरखपुर को 2-0 से हरा दिया। साईं रायबरेली, आज़मगढ़, बभनान और महराजगंज ने लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पहला सेमीफाइनल मैच साईं रायबरेली और आज़मगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें साईं रायबरेली ने आज़मगढ़ को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल मैच आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान और महराजगंज के बीच खेला गया। जिसमें बभनान ने महराजगंज की टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में साईं रायबरेली और आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के बीच खेला गया। साईं रायबरेली फाइनल मैच में विजयी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें