सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत, केस दर्ज
Basti News - बस्ती। कोतवाली पुलिस ने डमरूआ के पास हुए रोडवेज बस की चपेट में आकर
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने डमरूआ के पास हुए रोडवेज बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत की घटना में मुकदमा दर्ज किया है। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के रसना निवासी रीता देवी ने तहरीर में बताया है कि गत पांच जनवरी को उनके पति चंद्रभान अपनी ऑटो रिक्शा को चलाकर घर आ रहे थे। आरोप है कि रात करीब नौ बजे डमरूआ के पास अचानक आगे चल रही रोडवेज बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक एकाएक ब्रेक लगा दिया।
जिससे पीछे आ रहे पति ऑटो रिक्शा लेकर बस में जा टकराए। इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक भी ऑटो में टकरा गया। हादसे में चंद्रभान को गंभीर चोट आई। एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रोडवेज बस के चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।