वाटर कूलर खराब, पानी के लिए लोग परेशान
Basti News - संतकबीरनगर जिले में ब्लॉक मुख्यालय पर लगाया गया आरओ वाटर कूलर शोपीस बन गया है। 2018 में सांसद निधि से 6 लाख रुपये की लागत से स्थापित 500 लीटर की क्षमता का यह सिस्टम अब तक चालू नहीं हो सका। लोग शुद्ध...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ब्लॉक मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए लगाया गया आरओ वाटर कूलर शोपीस बनकर रह गया। इससे ब्लॉक पर आने वाले लोग शुद्ध पेयजल के लिए गर्मी में परेशान हो रहे हैं। ब्लाक परिसर में आने वाले लोगों ने वाटर कूलर को ठीक कराने की मांग की है।
ब्लॉक मुख्यालय पर वर्ष 2018 में सांसद निधि से लगभग छह लाख रूपये की लागत से पांच सौ लीटर की क्षमता का वाटर कूलर सिस्टम लगने के बाद से चालू नहीं हो सका। ब्लॉक पर आने जाने वाले जरूरतमदों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। यही नहीं ब्लॉक कर्मचारी व फरियादी भी दूषित जल पीने के लिए मजबूर हैं। ब्लॉक परिसर में इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है जो दूषित जल दे रहा हैं। क्षेत्रीय निवासी रामभजन, हरिराम, रामप्रसाद, मोहनलाल, गयाप्रसाद, आदि लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से आरओ वाटर कूलर को ठीक कराकर चालू कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।