Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsRetired Employees Demand Pension and Medical Compensation in Basti

सेवानिवृत्त कर्मियों ने मांगी चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पेंशन

Basti News - बस्ती में ईपीएफ-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन से वंचितों को हर माह 5000 रुपये और चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मांग उठाई। बैठक में कई प्रमुख सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 21 Feb 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त कर्मियों ने मांगी चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पेंशन

बस्ती, निज संवाददाता। ईपीएफ-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बस्ती शाखा के बैनर तले गुरुवार को मंडलीय बैठक रोडवेज बस्ती डिपो परिसर में हुई। सेवानिवृत्त कर्मियों ने पेंशन से वंचितों को हर माह कम से कम 5000 रुपये दिए जाने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मांग उठाई। बस्ती मंडल के आह्वान पर परिसर में एकत्र हुए सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बस्ती कृष्णानंद पांडेय और संचालन जिला सचिव बस्ती हरीश चंद्र उपाध्याय ने किया। वक्ताओं ने मांग के समर्थन में आवाज को बुलंद किया और सेवानिवृत्त कर्मियों का हौसला आफजाई की। मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि 7500 और साथ में महंगाई भत्ता दिया जाए। चिकित्सा भत्ता और अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रत्येक माह 5000 रुपये दिए जाएं। मंडल सचिव शमीम अहमद, मंडल समन्वयक नसीबुल्लाह, तिलकराम उपाध्याय, संरक्षक रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर परिक्षेत्र तिलक राम दुबे, रामफेर उपाध्याय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, राम गोपाल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस दौरान घनश्याम श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, दूधनाथ यादव, जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर दुर्गा प्रसाद, जय बहादुर सिंह, इंद्रजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें