Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीResolution Day Held Across District Police Stations Amid Revenue Disputes

थाना दिवस में राजस्व से जुड़ी शिकायतों की रही भरमार

बस्ती जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्व से संबंधित कई शिकायतें आईं। कप्तानगंज थाने पर डीएम ने भूमि विवाद के मामले की सुनवाई की, जबकि अन्य थानों पर भी जनसुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:41 AM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व से संबंधित शिकायतों की भरमार रही। कप्तानगंज थाने पर डीएम रवीश कुमार व नगर थाने पर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने जनसुनवाई की। शनिवार की दोपहर कप्तानगंज क्षेत्र में बूथ दिवस पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों पर स्थित बूथों का निरीक्षण करने के बाद डीएम, एसडीएम हरैया विनोद कुमार पांडेय संग थाने पर पहुंचे। डीएम ने बैहार गांव के एक भूमि विवाद के मामले में फरियाद को सुना। एसडीएम हर्रैया से टीम बनाकर मामले की आख्या देने को कहा। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी व क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप तिवारी ने नगर थाने में जनसुनवाई की। कोतवाली में सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व कोतवाल राणा डीपी सिंह ने जनसुनवाई की। वहीं शनिवार को हर्रैया थाने पर थाना समाधान दिवस में अधिकांश भूमि विवाद मामले छाए रहे। कुल 12 मामले आए, जिसमें महज एक मामले का मौके पर निस्तारण हुआ। छावनी थाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय दुबे अध्यक्षता में कुल 10 मामले आए। एक भी का निस्तारण नहीं हो सका। गौर थाने पर 11 फरियादी आए, सभी राजस्व से संबंधित थे। किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सोनहा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार पंकज गुप्ता ने सुनवाई की। दो मामले आए और एक का निस्तारण किया गया। पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, मुंडेरवा समेत सभी थानों पर जनसुनवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें