रेलवे ट्रैक पर गश्त कर जीआरपी ने जांची सुरक्षा
जीआरपी बस्ती ने प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर गश्त की। टीम ने कडरखास, देवरिया माफी, ओड़वारा और कुसुमा क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय लोगों को सुरक्षा नियमों के बारे में...
बस्ती। जीआरपी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में जवानों ने रेलवे ट्रैक पर गश्त किया। टीम ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मेंर खते हुए कडरखास, देवरिया माफी, ओड़वारा व कुसुमा आदि क्षेत्र का दौरा किया। जवानों ने आसपास के लोगो को बुलाकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धित बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। स्थानीय लोग को बताया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जनता से निरन्तर संवाद बनाये रखने के लिए मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया गया। यह कदम आए दिन रेलवे लाइन पर पत्थर व अन्य कठोर सामान रखने को लेकर उठाया गया।
पिछले कुछ दिनों से रेल लाइन पर असामाजिक तत्वों की तरफ से पत्थर व लोहे के गाडर आदि रखने की घटना हो रही है। गश्त के दौरान एसआई अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, राजेश वर्मा व रणविजय कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।