Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsProtests Erupt in Basti Over Road Accident Death Demands for Arrests

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Basti News - बस्ती में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने आशा होटल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क हादसे में बेचन की मौत के मामले में उचित कार्रवाई न होने के आरोप लगाए गए। कोतवाल के आश्वासन के बाद जाम खुला। बेचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 5 March 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया के करीब स्थित आशा होटल के सामने मंगलवार की शाम आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने के साथ आरोपितों की गिरफ्तार की मांग पर डटे रहे। कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह के पहुंचने व उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। करीब आधे घंटे तक बस्ती-महुली मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा गांव निवासी बेचन दो मार्च को अपने बेटे लालू के साथ आशा होटल के पास कुछ सामान लेने गए थे। सामान लेने के बाद सड़क पार करते वक्त पिता बेचन को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी। लालू का आरोप है कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और रफ्तार काफी तेज थी। हादसे में पिता को गंभीर चोट आई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए।

इस बीच बाइक लेकर तीनों मौके से खिसक गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को बेचन की मौत हो गई। बेटे लालू के मुताबिक घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ था, जिसे सोनूपार चौकी के सिपाही को दिया था। जिसकी मदद से बाइक सवार का पता चल सकता था। लेकिन पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की।

गोरखपुर से मंगलवार की शाम शव बस्ती पहुंचने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव को आशा होटल के सामने रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने लोगों को शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उचित कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें